पिता अपने आईपीएस बेटे के चेम्बर में जाकर उसके कंधे पर हाथ रखकर खड़े हो गए और प्यार से अपने पुत्र से पूछा , ' इस दुनिया का सबसे शक्तिशाली इंसान कौन ?'
पुत्र ने पिता को प्यार से हंंसकर कहा,' मेरे अलावा और कौन हो सकता |' पिता को इस जवाब की अाशा नहीं थी |
उन्हें विश्वास था कि उनका बेटा गर्व से कहेगा कि पिताजी , इस दुनिया में सबसे शक्तिशाली इंसान "आप" हैं , जिन्होंने मुझे इतना योग्य बनाया |
उनकी आंखे छलछला आई | वो हताश और निराश होकर चेम्बर का दरवाज़ा खोलकर जाने लगे | उन्होंने एक बार फिर मुड़कर बेटे से पूछा ,' एक बार फिर बताअो बेटे ! इस दुनिया का सबसे शक्तिशाली इंसान कौन ?'
पुत्र ने इस बार कहा ,' पिताजी , आप ही हैं इस दुनिया के सबसे शक्तिशाली इंसान |' पिता सुनकर आश्चर्य चकित रह गए |
उन्होंने कहा ,' अभी तो तुम अपने आप को दुनिया का सबसे शक्तिशाली इंसान बता रहे थे ?' पुत्र ने पिता को प्यार से हंंसकर कहा,' जब पिता का हाथ कंधे पर हो तो वह इंसान तो दुनिया का सबसे शक्तिशाली इंसान होगा न...|'
पिता की आंखेंं भर आई और उन्होंने आगे बढ़कर पुत्र को कसकर गले लगा लिया |