Best Motivaltional Storiesbest motivation storiesBesty Site For Motivational QuotessLifeStoriesMotivational Quotesmotivational stories in hindiWorld Best Motivational Quotes
छोटी कहानी बड़ी सोच के साथ
एक दिन एक धनी आदमी अपने बेटे को गाँव की सैर पर लेकर गया | वह अपने बेटे को दिखाना चाहता था की कोई कितना गरीब हो सकता है | उन्होंने एक गरीब परिवार के खेत में समय बिताया | उस के बाद धनी आदमी ने आपने बेटे से पूछा "तुमने देखा वह कितने गरीब है ? तुमने क्या सिखा इस से ?". बेटे ने कहा ," हमारे पास एक कुत्ता है , उनके पास चार है ," हमारे पास पूल हैं , उनके पास नदी है ," हमारे पास रात को रोशनी के लिए लालटेन है , उनके पास सितारे हैं ," हम खाना खरीदतें हैं , वह अपना भोजन खुद उगाते हैं," हमारे पास खुद को बचाने के लिए दीवारे हैं , उनके पास मित्र हैं ," हमारे पास विश्वकोष है, उनके पास ग्रन्थ हैं | फिर उस ने आगे कहा "शुक्रिया पिताजी मुझे यह दिखाने के लिए की हम कितने गरीब हैं " |
नैतिक सिख -- यह धन के बारे में नहीं है जो हमें अमीर बनाता है. हम अपनी जिन्दगी को कितनी सादगी से जीते हैं उस के बारे में हैं .
0 comments