एक 24 साल का लड़का ट्रेन की खिड़की से बाहर देख कर चिल्ला रहा था........."देखिए पिताजी पेड़ पीछे जा रहे है !"पिताजी मुस्कराए और उनके सामने वाले सीट पर एक युवा जोड़ा बैठा था , जो उस लड़के के बचकानाव्यवहार को देख रहा था , अचानक उस लड़के ने फिर से कहा"पिताजी देखो हमारे साथ बादल चल रहे हैं "जोड़े ने विरोध नहीं किया और लड़के के पिता से कहा की ....."आप अपने बेटे को किसी अच्छे चिकित्सक के पासक्यों नहीं ले जाते ?" लड़के का पिता मुस्कुराते हुए बोला...."मैंने किया और हम आज हॉस्पिटल से ही आ रहे हैंमेरा बेटा जन्म से ही अंधा था और आज ही उसकी आँखें ठीक हुई हैं"
Moral--- बिना किसी को पूरी तरह जाने उस के बारे में
फ़ैसला ना करे | उसका सच आपके होश उड़ा सकता हैं